संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648वां जन्मोत्सव 12 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा

तिजारा: जाटव समाज के तत्वावधान में 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जाटव समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र फौजी ने बताया कि इस विशेष अवसर पर 11 फरवरी को रात्रि 8:00 बजे से मंदिर में भजन कीर्तन एवं झांकी प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

12 फरवरी को कार्यक्रमों की श्रृंखला

12 फरवरी को प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद, 11:00 बजे मंदिर में ध्वजारोहण होगा। इसके पश्चात, 11:15 बजे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो बैंड-बाजा के साथ प्रमुख बाजारों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगी।

समापन समारोह और सम्मान कार्यक्रम

शाम 5:30 बजे संत रविदास मंदिर पर समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमरान खान (पूर्व प्रत्याशी, कांग्रेस), सभापति झब्बूराम सैनी, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष उदमीराम पोसवाल, डीके यादव (पूर्व उप प्रधान), रामेश्वर सैनी (पूर्व सभापति), रूपचंद जाटव, गिरिराज प्रसाद केला, बने सिंह बिधूड़ी, कपिल गुप्ता, अनिल बंसल, कमलेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष मुन्नी गुर्जर, दीनदयाल जाटव सहित समाज के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.