प्राचीन श्री श्याम मंदिर का 51वां फाल्गुन महोत्सव कल से शुरू, मंदिर कर्मियों और नगरवासियों में उत्साह
ऐलनाबाद (एम पी भार्गव) : शहर के वार्ड नंबर 9 स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का पांच दिवसीय फाल्गुन महोत्सव 22 से 25 फरवरी तक बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट के सदस्य रतन लाल गिदड़ा और मांगे लाल गिदड़ा ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 22 फरवरी को कलश व ध्वजा शोभायात्रा से होगी, जो सुबह 8:00 बजे श्री रामदेव मंदिर तलवाड़ा रोड से शुरू होकर मुख्य बाजार, चौधरी देवीलाल चौक, ममेरा चौक, गांधी चौक, पंचमुखी चौक और अनाज मंडी से होते हुए शाम को मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।
आखंड ज्योति पाठ और विशाल शोभायात्रा का आयोजन
23 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति का पाठ सुबह 9:00 बजे मंदिर प्रांगण में किया जाएगा, जिसमें श्री श्री चंद्र जी शर्मा (डूंगराना वाले) और महंत श्री मोहनदास जी महाराज (श्री श्याम मंदिर, खाटू श्याम वाले) शामिल होंगे। इसके बाद 24 फरवरी को विशाल शोभायात्रा सुबह 10:00 बजे मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए शाम को मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। उसी दिन रात्रि 9:00 बजे श्याम बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई नामचीन गायक और भजन कलाकार शिरकत करेंगे।
भव्य तैयारियां और शहरवासियों का उत्साह
श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट और श्री श्याम कला मंडल की ओर से इस 51वें फाल्गुन महोत्सव की तैयारी बड़े जोर-शोर से की जा रही है। मंदिर को दूधिया लाइट से सजाया गया है और मंदिर परिसर में जागरण के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं। शहर के हर चौक चौराहों पर लाइट डेकोरेशन की गई है, जिससे शहरवासियों में भारी उत्साह है।
श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था
श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर श्याम बाबा की शोभा बढ़ाएं और पुण्य के भागी बनें। मांगे लाल गिदड़ा ने बताया कि भारतभर से लाखों श्याम भक्त मंदिर में आएंगे, जिनके ठहरने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा की जाएगी।
महोत्सव का समापन
25 फरवरी को सुबह 5:00 बजे मंगला आरती के बाद श्याम बाबा को 56 प्रकार का भोग अर्पित किया जाएगा, और 10:00 बजे भंडारा आयोजित किया जाएगा, जो प्रभु इच्छा तक चलेगा। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य सुरेंद्र कुमार गिदड़ा, भीमसेन गिदड़ा, गजेंद्र कुमार गोयल, श्याम सुंदर गिदड़ा, महेंद्र कुमार गिदड़ा, संजय कुमार गिदड़ा, गौरी शंकर, महेश कुमार मंत्री, रमन गर्ग, श्याम लाल बिरकाली वाले, आशीष गिदड़ा, अजय गिदड़ा, विनोद कुमार गिदड़ा और संजय कुमार लढ़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।