भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा पूरे देश चलाया जा रहा है ” शुक्रिया मोदी जी ” अभियान

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को जोड़ने के लिए बनाया बड़ा प्लान

रामपुर : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को जोड़ने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. ‘” शुक्रिया मोदी जी ” कार्यक्रम के तहत देशभर में अल्पसंख्यक महिलाएं पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करेंगी। कार्यक्रम का शुभआरंभ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में ‘ शुक्रिया मोदी जी ‘ अभियान की प्रभारी डॉ. ज़ाफरीन मेहजबीं राष्ट्रीय नीति एवं शोध प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा द्वारा चेन्नई से किया जा चुका है।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज़ बताया कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को जोड़ने के लिए बड़ा प्लान बनाया है। चेन्नई , देहरादून और देव भूमि हरिद्वार से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाओं द्वारा ज़िला अधिकारी के माध्यम से प्रधान मन्त्री नरेंद् मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उत्तर प्रदेश में ” शुक्रिया मोदी जी ” अभियान का आग़ाज़ रामपुर से होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में ज़िला अध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा वसीम खान द्वारा रामपुर में” शुक्रिया मोदी जी ” अभियान चलाया जायेगा। अभियान में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और अभियान प्रभारी डॉ. ज़ाफरीन मेहजबीं भी शिरकत करेंगे।
” शुक्रिया मोदी जी ” अभियान की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. ज़ाफरीन मेहजबीं राष्ट्रीय नीति एवं शोध की प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से एक पत्र लिखा गया है। डॉ. जाफरीन मेहजबीन के पत्र में कहा गया है, ‘अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिदीकी के निर्देश के अनुसार ‘शुक्रिया मोदी जी’ अभियान की प्लानिंग की गई है और इसकी रूपरेखा बनाई गई है। ”शुक्रिया मोदी जी’ अभियान प्रदेश एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। ”शुक्रिया मोदी जी ” अभियान के तहत प्रदेश और जिला में अल्पसंख्यक समाज से आने वाली महिलाओं इसका हिस्सा बनाया जाएगा.। ‘शुक्रिया मोदी जी’ कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक महिलाएं ट्रिपल तलाक, महिला आरक्षण कानून एवं अकेले महिलाओं को हज पर जाने की छूट जैसे मुद्दों पर श हर प्रदेश से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगी और उन्हें शुक्रिया अदा करेंगी। अल्पसंख्यक महिलाओं जो हस्ताक्षर करेगी, उसकी कापी के पोस्टर जिले में जगह-जगह लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त समर्थन पत्र एवं समर्थकों के साथ हर इलाके में जगह-जगह मोदी सरकार के विभिन्न योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.