थाईलैंड ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-फ्री एंट्री पॉलिसी को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। पहले यह योजना 11 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब भारतीय ट्रैवलर्स बिना वीजा के थाईलैंड में 30 दिनों तक रह सकते हैं। वीजा-फ्री एंट्री से ट्रैवलर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया सरल होती है, जिससे वहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती है।
पर्यटकों की बढ़ती संख्या से टूरिज्म से जुड़े क्षेत्रों जैसे डाइनिंग, टूर और लोकल ट्रांसपोर्टेशन में मांग बढ़ती है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।
पिछले साल शुरू हुई थी वीजा-फ्री एंट्री योजना
थाईलैंड ने अपनी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 10 नवंबर 2023 को भारतीय ट्रैवलर्स के लिए वीजा-फ्री एंट्री योजना की शुरुआत की थी। थाई सरकार के प्रवक्ता चाई वाचरोन्के ने बताया था कि इस योजना से लगभग 14 लाख अतिरिक्त पर्यटकों के आने और 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 12 हजार करोड़ रुपये) का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है।