जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों ने किया हमला, 2जवान शहीद- ग्रेनेड से गाड़ी को बनाया था निशाना

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने एक बार फिर सेना के जवानों को अपना निशाना बनाया है. खबर आई है कि कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया है, इसके जवाब में सेना ने भी कार्रवाई की. हमले के साथ आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए वहीं 4 घायल हुए हैं. फिलहाल, घाटी में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने पहाड़ी के ऊपर से सेना के वाहन पर फायरिंग की. गोलीबारी के बाद तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया गया. खबर है कि आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी के साथ ग्रेनेड भी फेंका. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई. जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है.

इससे पहले कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों के दौरान छह आतंकवादी मारे गए थे, साथ ही दो जवान भी शहीद हुए. अधिकारियों ने बताया, मोदरगाम मुठभेड़ स्थल से दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए, जबकि चिन्नीगाम स्थल से रविवार को चार शव बरामद किए गए. बता दें कि कुलगाम के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

अभियान के बारे में बताते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा था, कि इतनी बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया करना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा- निस्संदेह सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा मील का पत्थर है. ये सफलताएं वास्तविक रूप से और संदेश के लिहाज से भी बहुत सार्थक हैं. स्वैन ने कहा कि अभियान की सफलता इस बात का संकेत है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक के खात्मे की लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.