रामराज में चोरों का आतंक,पुलिस पस्त:घर का ताला तोड़ कर 70 हजार की नकदी व लाखों रुपए के आभूषण चोरी

अस्थाई चेकपोस्ट के पीछे चोरी की घटना को दिया अंजाम

रामराज। रामराज क्षेत्र में चोरों का आतंक छाया हुआ है, चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं परंतु रामराज थाना पुलिस चोरों के सामने पूरी तरह से पस्त नजर आ रही है। बीती रात भी चोरों ने शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए परिवार के घर में ताला तोड़कर यहा से 70 हजार रुपए की नगदी तथा लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार होने से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति रोष है।
रामराज थानाक्षेत्र के समाना उर्फ रामराज निवासी विजय प्रकाश का हाशमपुर मार्ग पर मकान है। विजय प्रकाश 16 नवम्बर से मेरठ में अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे तथा उनका पुत्र श्याम 3 दिन से घर पर था। शनिवार की रात को श्याम भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर पर ताला लगाकर मेरठ चला गया। देर रात को अज्ञात चोरों ने विजय प्रकाश के मकान का ताला तोड़कर मकान में घुस गए तथा घर के अंदर रख अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 70 हजार रुपए की नगदी 4 जोड़ी पाजेब, दो सोने की चेन, दो अंगूठी तथा एक लॉकेट चोरी कर ले गए। जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। रविवार की सुबह जब परिवार अपने घर पर पहुंचा तो घर का ताला टूटा देखकर परिवार में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में परिवार अंदर पहुंचा तो अलमारी का ताला टूटा पाया तथा सामान बिखरा हुआ मिला। अलमारी की तलाशी लेने पर पता चला कि अज्ञात चोर अलमारी में रखे 70 हजार रुपए की नगदी, 4 जोड़ी पाजेब, 2 सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी तथा 1 सोने का लॉकेट चोरी कर ले गए है। विजय प्रकाश ने इसकी सूचना रामराज थाना पुलिस को दी जिस पर रामराज थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं तथा आस पास के घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। घटना के संबंध में रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक सीता सिंह ने बताया कि तहरीर आई है मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
बता दें कि रामराज क्षेत्र में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इससे पूर्व में भी रामराज थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर, टिकोला तथा लालपुर आदि गांव में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। रामराज थाना पुलिस न तो चोरी की घटनाओं को ही रोक पा रही है तथा न ही अभी तक किसी भी घटना का खुलासा कर पाई है जबकि चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं परंतु रामराज पुलिस चोरों के सामने पूरी तरह से पस्त नजर आ रही है।

पुलिस चैक पोस्ट से 30 मीटर की दूरी पर चोरों ने की चोरी 
रामराज। क्षेत्र में चोरों का आतंक इस तरह फैला हुआ है कि रामराज के भारतीय स्टेट बैंक पर बने रामराज थाने के अस्थाई चेकपोस्ट जिस पर हमेशा एक दरोगा व कई पुलिसकर्मी तैनात रहते है। किन्तु चोरों ने इन लापरवाह पुलिसकर्मियों से बेख़ौफ होकर अस्थाई चेकपोस्ट से मात्र 30 मीटर की दूरी पर पिछली गली में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.