रामराज में चोरों का आतंक, नलकूपो में कुंबलकर हजारों का सामान चोरी
एक सप्ताह में दूसरी बार नलकूपो में चोरी की घटना , किसानों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त
रामराज। ग्राम हाशमपुर के जंगल में चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है यहा चोरों ने फिर से तीन नलकूपो के दरवाजों के ताले तोड़कर हजारों रूपये का सामान चोरी कर किसानों में दहशत फैला दी है।
रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम हाशमपुर निवासी किसान अशोक कुमार पुत्र गेन्दा सिंह व अजित सिंह पुत्र गोपी सिंह तथा यशपाल सिंह पुत्र अतर सिंह ने बताया कि उनके नलकूप ग्राम हाशमपुर के जंगल मे स्थित है। शनिवार को जब वह सुबह के समय अपने खेत पर पहुंचे तो यहां बने हुए नलकूप के कमरे में लगे दरवाजो के ताले टूटे हुए मिले तथा चोर रात्रि में यहां से केबल, कटआउट, स्टार्टर, ऑपरेटर समेत हजारों का कीमती सामान चोरी कर ले गए।
किसानों की सूचना से मौके पर पहुची रामराज पुलिस ने घटना की गहनता से जांच कर किसानों से पूछताछ कर जानकारी में जुट गई किसानो का आरोप है कि ग्राम हाशमपुर के जंगल मे एक सप्ताह में यह दूसरी चोरी की घटना है अभी कुछ दिन पूर्व इसी गांव के किसान नबाब अली व सुरेन्द्रपाल सिंह के नलकूपों में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा क्षेत्र में नलकूपो पर कई बार चोरी की घटना हो गई है किन्तु अभी तक किसी भी चोरी की घटना का खुलासा नही हो पाया। आरोप है कि थानाक्षेत्र के जंगल में चोरों का आतंक फैला हुआ है और आये दिन नलकूपो में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। जिससे किसानों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
“एसओ रामराज रामकुमार सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी नही है न ही कोई तहरीर नही आई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा।”