आठ फूड कोर्ट लीज पर देने के लिए टेंडर आमंत्रित

ऐलनाबाद ,सिरसा, 22 मार्च ( एम पी भार्गव ): अंबाला कैंट में नेशनल हाईवे 44 पर ’आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक’ का निर्माण किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा इस स्मारक के आठ फूड कोर्ट को लीज पर देने के लिए एक टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। यह टेंडर ईटेंडर्सडॉटएचआरवाईडॉटएनआईसीडॉटइन पर उपलब्ध है, जिसकी आईडी 2025 एचआरवाई 433265-1 है। इच्छुक व्यक्ति इस बारे दस्तावेज व अन्य शर्तें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत की आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति में अपनी वीरता दिखाने वाले एवं शहीद हुए वीरों की याद में यह स्मारक बनाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.