गाजियाबाद: जनपद की तीनों तहसीलों में आज जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 222 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 17 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और निष्पक्ष निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
मुख्य बिंदु:
मोदीनगर तहसील – जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 117 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयानुसार, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए।
सदर तहसील – एडीएम सिटी गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 37 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 05 का निस्तारण मौके पर किया गया।
लोनी तहसील – एसडीएम राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लोनी तहसील दिवस संपन्न हुआ, जहां 68 शिकायतें प्राप्त हुईं और 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शेष शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।