सिकंदराबाद – तहसील सिकंदराबाद में सभागार कक्ष का सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया गया था जिसका उद्घाटन बुधवार को ज़िलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौक़े पर एडीएम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार, उपज़िलाधिकारी रेनू सिंह एवं तहसीलदार बीबी वर्मा ने ज़िलाधिकारी का बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय के छोटे-छोटे बच्चों ने जिलाधिकारी का तिलक कर स्वागत किया। इस दौरान सभागार कक्ष में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।
जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में सराहनीय कार्य करने वाले तहसील कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील परिसर का सौंदर्यकरण एक सहरानीय कार्य है। जिसके लिए उन्होंने सभी तहसील कर्मियों मुख्य रूप से एसडीएम रेनू सिंह व तहसीलदार बाल भूषण वर्मा को धन्यवाद दिया। तहसील के सभी कर्मियों को सौंदर्यकरण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी, एडीएम, एसडीएम एवं सीओ ने तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, उप जिलाधिकारी रेनू, सीओ पूर्णिमा सिंह, तहसीलदार बाल भूषण वर्मा, समेत तहसील कर्मी उपस्थित रहे।