मोदीनगर के गोविंदपुरी स्थित तिरंगा चौक पर तीज उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सज-धज कर भाग लिया। उत्सव के दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम ने सभी के दिल को छू लिया और सभी ने इसकी खूब प्रशंसा की। भोजपुर मंडल अध्यक्ष अल्का चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणू और दीक्षा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनकी वजह से यह खूबसूरत और मनमोहक कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी और मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर, इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं और आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभी बहनों की सहमति से तीज क्वीन पाखी को चुना गया। इस अवसर पर रेनु, दीक्षा, जाग्रति गुप्ता, शिवानी चौधरी, तनु चौधरी, पूनम ज्योति, वर्षा, रंजना, अल्का तिर्वकल, बबली, हेमा, बबिता, कविता, गीता आदि उपस्थित थीं, जिन्होंने अपनी मौजूदी दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।