- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से नगर क्षेत्र के शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- शहर विधायक आकाश सक्सेना बोले यह दिन शिक्षकों के प्रति भावनाएं व्यक्त करने का यह दिन
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के व्यक्तित्व, चरित्र को ढालने और मूल्यों को स्थापित करने में मदद करने वाले होते हैं। उनसे हमें उस ज्ञान की प्राप्ति होती है, जो हमें अच्छा नागरिक बनने में सहायक होता है। लिहाजा, यह दिन शिक्षकों के प्रति भावनाएं व्यक्त करने का दिन है।
बेसिक शिक्षा विभाग नगर क्षेत्र की ओर से शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम हुआ। किला परिसर स्थित मॉडल मांटेसरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षक वह व्यक्ति होता है, जो खुद सामान्य जीवन व्यतीत करता है, लेकिन अपने विद्यार्थी को आईएएस और पीसीएस बनाने का दम रखता है। शिक्षकों के बताए मार्ग पर चलने से ही अच्छे नागरिक और अच्छे समाज का निर्माण होता है। नगर शिक्षाधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने कहा शिक्षकों के लिए आज का दिन बेहद खास है। सिर्फ इसलिए नहीं कि बच्चे शिक्षकों को गिफ्ट देंगे, बल्कि इसलिए कि यह दिन ही होता है, जिस दिन शिक्षकों के प्रति बच्चे अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं। वह यह जताने का प्रयास करते हैं कि उनके शिक्षक की उनके जीवन में क्या उपयोगिता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अभार जताया।