टपूकड़ा का बचपन स्कूल दिल्ली में सम्मानित, साइना नेहवाल ने प्रदान किया ‘बचपन मेस्ट्रो अवार्ड’

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला प्रतिष्ठित सम्मान

टपूकड़ा: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए बचपन स्कूल टपूकड़ा को दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में ‘बचपन मेस्ट्रो अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्थान को छोटे बच्चों के लिए सर्वोत्तम शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने (टॉर्च बियरर श्रेणी) में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया।

ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने किया सम्मानित
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी एवं ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने प्रदान किया। इस उपलब्धि से न केवल स्कूल बल्कि पूरे टपूकड़ा क्षेत्र में गर्व की लहर दौड़ गई है।

संस्था के अध्यक्ष और निदेशक ने दी बधाई
संस्था की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर संस्था के अध्यक्ष आकाश गोयल और निदेशक भुवनेश गर्ग ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बचपन स्कूल टपूकड़ा इसी तरह छोटे बच्चों के भविष्य निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देता रहेगा।

बचपन स्कूल की खासियत
बचपन स्कूल टपूकड़ा को यह अवार्ड छोटे बच्चों को एक सुरक्षित, आधुनिक और प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए दिया गया है। संस्था न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बल्कि बाल विकास, रचनात्मकता और समग्र शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देती है।

इस सम्मान से बचपन स्कूल टपूकड़ा की शिक्षा पद्धति और बच्चों के विकास में इसकी भूमिका को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.