टपूकड़ा: पर्यावरण एवं जल संसाधन मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र सिंह यादव का सलारपुर गांव में एक धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री के सामने अपनी समस्याएं और मांगें रखी।
किसानों की भूमि संबंधित समस्या का समाधान
ग्राम पंचायत सलारपुर के पूर्व सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र टपूकड़ा खुशखेड़ा के विकास के लिए 2012 में रीको द्वारा सलारपुर और शाहपुर गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। हालांकि, 12 साल बाद भी किसानों को 25 प्रतिशत विकसित भूमि का आवंटन नहीं किया गया था। इस पर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की और अपनी समस्या बताई। भूपेंद्र सिंह यादव ने इसे गंभीरता से लिया और उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद किसानों को 25 प्रतिशत विकसित भूमि का आवंटन शुरू करवा दिया।
धन्यवाद कार्यक्रम और ग्रामीणों की अन्य मांगें
इस समाधान को लेकर ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री को राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में बुलाकर उन्हें 51 किलो की फूल माला से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री से कई अन्य मांगें भी कीं, जिसमें गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के लिए जमीन आवंटित कराना, लाइब्रेरी और युवाओं के लिए जिम खोलवाना तथा मंदिर की जमीन रेलवे द्वारा किए गए अधिग्रहण से मुक्त करवाने की मांग शामिल थी। भूपेंद्र सिंह यादव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही रीको से बातचीत करके भूमि का आवंटन करवाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण
कार्यक्रम में खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर किशोर कुमार, भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मेत्रयी, हर्ष यादव, संदीप दायमा, पूर्व सरपंच मंगतूराम, राजबीर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित रहे। मंत्री को गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से सभा स्थल तक एक खुली गाड़ी में लाया गया, जहां ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
भूपेंद्र यादव के प्रयासों से खुश ग्रामीण
भूपेंद्र यादव के प्रयासों से रीको ने 1/4 विकसित भूमि का आवंटन जारी किया है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।