टपूकड़ा: रीको एम डी ने टपूकड़ा सी एच सी का औचक निरिक्षण किया, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

टपूकड़ा। रीको की प्रबंध निदेशक एवं खैरथल तिजारा जिला प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णकार ने रविवार को सी एच सी टपूकड़ा का निरीक्षण किया और सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद विजय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी रविवार दोपहर करीब एक बजे भिवाड़ी अतिरिक्त जिला कलेक्टर व रीको के अन्य अधिकारियों के साथ टपूकड़ा सीएचसी पहुंची और वहां उन्होंने लेबर रूम, ओप्रेशन थियेटर, वार्ड रूम, दवा वितरण केन्द्र सहित डाक्टरों के केबिन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर नाराज़गी जताई और अपने सामने ही सफाई कर्मचारियों को बुलाकर सफाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने दवा वितरण केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया और दवाओं के बारे में चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन.
टपूकड़ा कस्बे के बस स्टैंड के समीप खुशखेड़ा मार्ग पर स्थित रघुवीर मार्केट में एस एस अस्पताल भिवाड़ी एवं बंधन बैंक के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अनेक युवाओं स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर के दौरान 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.