टपूकड़ा: एस बी एफ इस्पात कंपनी ने पीएचसी बूढ़ी बावल को सामाजिक सरोकार के तहत उपकरण और फर्नीचर प्रदान किए

टपूकड़ा: औद्योगिक क्षेत्र कारौली स्थित एस बी एफ इस्पात कंपनी ने सोमवार को सामाजिक सरोकार के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़ी बावल को आवश्यक चिकित्सा उपकरण और फर्नीचर प्रदान किए। यह सामान कंपनी के निदेशक संजीव कुमार गर्ग, राजकुमार बंसल और कार्यकारी अधिकारी राजाराम यादव द्वारा सरपंच श्री राम की उपस्थिति में चिकित्सा प्रभारी राहुल पटेल को भेंट किया गया।

उपकरणों और फर्नीचर की आपूर्ति
कंपनी के एचआर हेड मनोज यादव ने बताया कि डॉक्टर के अनुरोध और ग्रामीणों के आग्रह पर अस्पताल को एक माइक्रोस्कोप, 2 बीपी मापी यंत्र, दो सेट कुर्सियां, अलमारियां, रेक्स, सीबीसी जांच मशीन सहित लाखों रुपये के अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए।

कंपनी का सामाजिक योगदान
मनोज यादव ने कहा कि कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में हर संभव सहयोग देती है और भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग जारी रखेगी। इस अवसर पर अधिवक्ता महिपाल यादव, खेत सिंह चौहान, जगदीश शर्मा पंच, महीपत यादव, रामफल यादव सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.