टपूकड़ा: थाना पुलिस ने नशे की अवैध बिक्री करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 1 किलो 116 ग्राम गांजा बरामद किया और उसके पास से कुछ नकदी भी जब्त की।
आरोपी का नाम और गिरफ्तार होने की जानकारी
टपूकड़ा थानाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि धीरियावास बांध के पास एक व्यक्ति गांजा बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और वहां एक व्यक्ति को पुड़िया बनाकर गांजा बेचते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुखदेव पुत्र हरदत सिंह निवासी लाड़मका थाना खुशखेड़ा बताया।
बरामदगी और गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी के पास से 1 किलो 116 ग्राम गांजा और कुछ नकदी बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क के और सदस्य की तलाश कर रही है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.