रामपुर में तज्वीद कुरान कंपटीशन का किया गया आयोजन, स्कूल और मदरसों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

रामपुर के एक निजी होटल में तज्वीद कुरान कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें काफी स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया, वहीं सैकड़ो की तादाद में स्कूलों और मदरसों के बच्चे शामिल रहे, आपको बता दे रामपुर में इस तरह का कंपटीशन पहली बार ऑर्गेनाइज कराया गया है, प्रोग्राम में रैपिड फायर राउंड कंडक्ट किया गया,जिसमें बच्चों का काफी इंटरेस्ट देखने को मिला,क्विज कंपटीशन करने का मकसद बच्चों की इल्मी दीन बढ़ाना और बच्चों को कुरान से करीब करना था वही जीशान खान फाउंडर डायरेक्टर ने बताया कि हम अल्लाह ताला का शुक्र एहसान करते हैं कि इस तरह का बड़ा कदम उठाने के लिए हमें चुना गया है उसके बाद तमाम स्कूलों और मदरसों का शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने इस कंपटीशन में हमारा साथ दिया गार्जियन और बच्चों का भी बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वहीं उन्होंने कहा यकीनन कुराने मजीद वाहिद ऐसी किताब है जो दुनिया और आखिरत में कामयाबी दे सकती है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.