T.V.Sundaram Iyengar Death Anniversary: वह जुनूनी व्यक्ति जिसने खड़ा किया मोटरसाइकल का साम्राज्य
भारत की तीसरी सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी है टीवीएस कंपनी
नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अग्रणी उद्यमी टी. वी. सुन्दरम अयंगर की आज 69वीं पुण्यतिथि है। उन्होंने वर्ष 1911 में ‘टी वी सुन्दरम अयंगर एंड संस’ नामक एक बस कंपनी की स्थापना की, जो आगे चलकर ऑटोमोबाइल निर्माण के क्षेत्र में विकसित हुई। यह समूह आगे जाकर ‘टीवीएस ग्रुप’ बन गया। आज ‘टीवीएस ग्रुप’ भारत के बड़े व्यापारिक और औद्योगिक घरानों में से एक है। सितंबर 2022 को खत्म तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 407.5 करोड़ रुपये हो गया। TVS देश की उन ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल रही है जिसकी गाड़ियों को भारतीयों ने काफी पसंद किया है।
जीवन परिचय
टी. वी. सुन्दरम अयंगर का जन्म तमिलनाडु के थिरुनेल्वेली जिले में थिरुक्कुरुन्गुदी में 22 मार्च 1877 में हुआ था।
व्यक्तिगत जीवन
टी. वी. सुन्दरम अयंगर के पांच पुत्र और तीन पुत्रियां थीं। उनके सबसे छोटे बेटे टी.एस. संथानम, ‘सुंदरम फाइनेंस’ के संस्थापक हैं और उन्हें भारत में ‘ट्रक वित्त उद्योग के जनक’ के रूप में माना जाता है।
कॅरियर
टी. वी. सुन्दरम अयंगर ने नौकरी छोड़कर सन 1911 में मोटर परिवहन उद्योग में कदम रखा। उन्होंने ‘टी वी सुन्दरम अयंगर एंड संस’ की स्थापना की और मदुरै शहर में बस सेवा प्रारम्भ की। यही कंपनी आगे जाकर ‘टीवीएस ग्रुप’ के रूप में विकसित हुआ। जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मद्रास प्रेसीडेंसी में पेट्रोल की भरी कमी हुई, तब उन्होंने मांग आपूर्ति के लिए टीवीएस गैस प्लांट शुरू किया। उन्होंने ‘मद्रास ऑटो सर्विस लिमिटेड’ और ‘सुंदरम मोटर्स लिमिटेड’ के अलावा रबर रिट्रेडिंग के कारखानों को भी शुरू किया। 1950 के दशक में ‘मद्रास ऑटो सर्विस लिमिटेड’ जनरल मोटर्स का सबसे बड़ा वितरक बन गया। ग्रुप का कारोबार आईटी सेवाओं और कंसल्टेंसी के क्षेत्र में भी फैला है। टीवीएस ग्रुप का टर्नओवर लगभग 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
निधन
टी. वी. सुन्दरम अयंगर का निधन 78 वर्ष की आयु में कोडाईकनाल स्थित उनके निवास में 28 अप्रैल, 1955 को हुआ।