रामपुर के ज्वाला नगर का पहला युवा कमर्शियल पायलट बना सैयद परवेज हैदर

रामपुर, 26 मार्च। ज्वाला नगर निवासी सलमान हैदर (एडवोकेट) के पुत्र सैयद परवेज हैदर ने रामपुर का पहला युवा कमर्शियल पायलट बनने का गौरव हासिल किया है।

20 साल की उम्र में हासिल की बड़ी कामयाबी
जानकारी के अनुसार, न्यू कॉलोनी, ज्वाला नगर, रामपुर में जन्मे सलमान हैदर एडवोकेट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद रामपुर न्यायालय में वकालत की शुरुआत की थी, बाद में वे दिल्ली शिफ्ट हो गए।

उनके बेटे सैयद परवेज हैदर शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे और अब मात्र 20 वर्ष की आयु में कमर्शियल पायलट बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

परिवार और मित्रों में हर्ष का माहौल
सलमान के दोस्त उमेश दुबे ने बताया कि सलमान हैदर समय-समय पर अपने निवास पर आते रहते हैं और रिश्तेदारों व मित्रजनों से मुलाकात करते हैं।

परवेज की इस उपलब्धि से रामपुरवासियों में खुशी की लहर है, और उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.