बीफ का शक: शादी समारोह में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने की तोड़फोड़, पीड़ित बोले- महिलाओं को पीटा, तीन लाख भी ले गए
रामपुर: रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान बीफ बनाने के शक में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर मारपीट, तोड़फोड़ और तीन लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और घर में घुसकर तोड़फोड़ की।
बीफ बनाने के शक में पुलिस ने की कार्रवाई
धनुपुरा गांव में सोमवार को शादी के आयोजन के तहत भात का खाना चल रहा था, जबकि मंगलवार को बरात आनी थी। इस दौरान पुलिस को शक हुआ कि खाने में बीफ का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद पुलिसकर्मी घर में घुस गए और खाना फेंकते हुए तोड़फोड़ करने लगे।
तीन लाख रुपये और मारपीट का आरोप
परिजनों के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने घर में मौजूद तीन लाख रुपये भी लूट लिए। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने विरोध करने पर घरवालों की पिटाई की और महिलाओं के साथ भी मारपीट की। पुलिसकर्मियों ने कई लोगों के कपड़े भी फाड़ दिए और घर में घुसकर घरवालों को बुरी तरह पीटा।
पुलिस की सफाई
रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए गांव में गई थी, जो कि जानलेवा हमले के आरोप में वांछित था। एसपी ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की कार्रवाई को लेकर दहशत में परिजन
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है। परिवार के सदस्य और मेहमान अभी भी पुलिस की कार्रवाई से डरे हुए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के शादी समारोह को खराब किया और परिवार को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
यह घटना समाज में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के लिए पारदर्शिता की आवश्यकता को सामने लाती है।