लखनऊ यातायात निदेशालय से निलंबित सिपाही ने 116 चालान डिलीट किए, मामला दर्ज

लखनऊ: लखनऊ के यातायात निदेशालय से निलंबित चल रहे एक सिपाही पर आरोप है कि उसने 116 चालान डिलीट कर दिए। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उन्नाव की एक गाड़ी के चालान में गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

यातायात निदेशालय के आईटी सेल प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर को उन्नाव के सिपाही मुकेश राजपूत ने लखनऊ स्थित आदित्य दुबे को सूचित किया। मुकेश ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को गाड़ी नंबर यूपी 35 क्यू 7005 का चालान यातायात निदेशालय की यूजर आईडी (uptp@nic.in) से डिलीट कर दिया गया था।

मामले की जांच जारी है और आरोपी सिपाही के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.