सुशील मोदी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, हजारों लोगों ने उठाया शिविर का लाभ

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जी के स्मृति में पटना के दिनकर गोलंबर समीप स्थित संस्कृत महाविद्यालय में  सुशील मोदी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार सरकार के पूर्व पदाधिकारी व सुशील मोदी के ओएसडी रहे सुनील कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 1500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नबीन, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, पटना महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, अरविन्द खंडेलवाल, मुन्ना चौधरी, नवीन सिन्हा, अखिलेश सिन्हा, राकेश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

आगत अतिथियों ने सुनील वर्मा के इस प्रयास की सराहना की और आगे भी ऐसे आयोजन को करते रहने की सलाह दी। सुनील कुमार वर्मा ने आयोजन के बारे में  बताया कि स्वर्गीय सुशील मोदी उनके सदैव प्रेरणास्रोत रहे और उन्होंने मेरे जीवन पर अमिट छाप छोड़ी है। निशुल्क चिकित्सा शिविर की प्रेरणा स्वर्गीय सुशील मोदी से ही प्राप्त हुई जिन्होंने अपना जीवन वंचित वर्ग के लोगों के लिए समर्पित कर दिया था। इस चिकित्सा शिविर में 11 से ज्यादा छोटी – बड़ी बीमारियों के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया और निशुल्क चिकित्सा के साथ निशुल्क जांच भी किए गए। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ हजारों लोगों ने उठाया और स्वर्गीय सुशील मोदी जी को भी याद किया। इस अवसर पर अंकुश, नीतीश, आनंद सहित शहर के कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.