रामपुर: पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने आज पुलिस कार्यालय, रामपुर में आंकिक शाखा एवं रिकॉर्ड रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यालय के रजिस्टरों के उचित रख-रखाव, प्रविष्टियों को पूर्ण करने तथा समयावधि पूर्ण कर चुके एवं अनुपयोगी दस्तावेजों को नियमानुसार नष्ट करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों के सुव्यवस्थित प्रबंधन पर भी जोर दिया गया, जिससे प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।