पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण एवं कर्मचारियों को बधाई
रामपुर : कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण
आज दिनांक 03.02.2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के साथ पुलिस कन्ट्रोल रूम और एकीकृत कमाण्ड एवं कन्ट्रोल कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित दस्तावेजों के रख-रखाव और प्रविष्टियों को चेक किया गया। इसके अतिरिक्त, एकीकृत कमाण्ड एवं कन्ट्रोल कक्ष में जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी जायजा लिया गया। साथ ही साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
थाना गंज का आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने 03.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक के साथ थाना गंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों जैसे अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर आदि का रख-रखाव और प्रविष्टियों की जांच की गई। इसके साथ ही थाना परिसर में बने कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक और भवनों का भी निरीक्षण किया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उ0नि0 नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति पर बधाई
आज दिनांक 04.02.2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा मुख्य आरक्षी के पद से उ0नि0 नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत होने पर शिकायत प्रकोष्ठ में नियुक्त ओमपाल सिंह को पुलिस कार्यालय में कंधे पर स्टार लगाकर बधाई दी गई और उन्हें उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।