12 वर्षीय नाबालिक लडकी से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियो को थाना सुरजकुण्ड पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद- थाना सुरजकुण्ड में 18 जनवरी को नाबालिक लडकी की मां ने एक शिकायत दी थी। शिकायत में बतलाया कि 17 जनवरी को आरोपी प्रेमपाल (33) उसकी नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथ सेक्टर-46 में बने गेस्ट हाउस में लेकर गया। आरोपी प्रेमपाल के द्वारा गेस्ट हाउस में उसकी नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म किया। उस गेस्ट हाउस में बहादुर नाम का नेपाली आदमी था। उस नेपाली आदमी ने रिकॉर्ड में बिना इंद्राज ही होटल में उनको रखा। जिस शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने मामले में शामिल आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना सुरजकुण्ड की टीम ने प्रेमपाल (33) धनबहादुर गुरुंग (40) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आरोपी प्रेमपाल वासी गांव देव चरा बरेली उतर प्रदेश हाल सेक्टर-46 व आरोपी धनबहादुर गुरुंग (40) वासी भलबाडी जिला रुपनदेही प्रदेश देश नेपाल हाल सेक्टर-46 के रहने वाले हैं ।
प्रेमपाल से पूछताछ में सामने आया कि सब्जी बेचने का काम करता है, वह नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ सेक्टर 46 के एक गेस्ट हाउस में ले गया, जहां पर उसने नाबालिक लड़की के साथ गलत काम किया। वारदात में प्रयोग स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी धनबहादुर गुरुंग को आरोपी प्रेमपाल का सहयोग करने पर धारा 17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।