सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप कुमार को घोषित किया विजेता, सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

चंडीगढ। सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) को विजेता घोषित कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ ने वीडियो फुटेज और मतपत्रों की जांच के बाद आदेश दिया कि जो 8 वोट अवैध घोषित किये गए थे उन्हें सही माना जाए और उसकी गिनती AAP के मेयर उम्मीदवार कुलदीप कुमार (Who is Kuldeep Kumar) के पक्ष में की जाए. सभी 8 अवैध वोट AAP उम्मीदवार के ही बताए गए थे, जिन्हें सर्वोच्च अदालत ने जांच के बाद सही पाया. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला BJP के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.
मेयर चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यवाद दिया. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला लोकतंत्र के लिए बड़ी जीत है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.