पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने रानियां थाना के 9 नशामुक्त घोषित गांवो के सरपंचों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया 

नशा मुक्त समाज बनाने में ग्राम पंचायतें तथा सामाजिक संस्थाएं और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें- पुलिस अधीक्षक, विक्रांत भूषण । आमजन के सहयोग से अब तक जिला के 166 गांवों तथा शहर सिरसा व ऐलनाबाद के 12 वार्डो को नशा मुक्त किया जा चुका है ।

ऐलनाबाद ,सिरसा 29 मार्च ( डॉ एम पी भार्गव) नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है,इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने में ग्राम पंचायतें तथा सामाजिक संस्थाएं अपनी ओर अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। नशा समाज के लिए अभिशाप है, और एक गंभीर चुनौती भी है ,इसलिए इसे पूरी तरह से नष्ट करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गांव नाईवाला में आयोजित नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने के उपरांत व्यक्त किए । उन्होंने इस अवसर पर रानियां थाना के प्राथमिक स्तर पर नशामुक्त घोषित 9 गांवो के सरपंचों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नशा मुक्त घोषित गांवो में नाईवाला,ढाणी संता सिंह, धमोरा थैड़ी, फतेहपुरिया,फिरोजाबाद, गिंदडावाली, मोहम्मदपुरिया, थैहडी शहीदांवाली तथा थैड़ी रणजीतपुरा के नाम शामिल है । प्राथमिक स्तर पर नशा मुक्त घोषित किए गए इन 9 गांवो की एक महीना के बाद पुन: समीक्षा की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर युवाओं तथा आम जन को संबोधित करते हुए कहा कि जिला की बाकी ग्राम पंचायते भी इन पंचायतों को अपना रोल मॉडल मानकर उनसे प्रेरित होकर अपने-अपने गांव को नशा मुक्त करने के लिए और अधिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि युवा उज्जवल भारत का भविष्य है, इसलिए वे नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत जहां नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है, वहीं युवाओं तथा आमजन को विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने उपस्थित लोगों से कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा उनके द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला भर के युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों से जोड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस की टीमें निरंतर गांवो में जाकर वहां के युवाओं के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक आमजन के सहयोग से जिला के 166 गांवों तथा सिरसा व ऐलनाबाद के 12 वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति आगे आकर इस अभियान में अहम जिम्मेदारी निभाएगा तभी हमें इस अभियान में संपूर्ण कामयाबी मिलेगी । उन्होंने इस अवसर पर बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर सैकड़ो नशाग्रस्त युवक नशा छोड़ने के लिए आगे आ चुके हैं, जिनका स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाया जा रहा है । इस अवसर पर रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार तथ नशा मुक्त घोषित गांवो नाईवाला के सरपंच प्रतिनिधि गुरभेज सिंह,ढाणी संता सिंह के सरपंच अमरजीत कौर ,गांव धमोडा थैड़ी की सरपंच भागो देवी, गांव फतेहपुरिया के सरपंच कुलवंत सिंह, गांव फिरोजाबाद की सरपंच चरणजीत कौर, गांव गिंदडावाली की सरपंच परमजीत कौर, गांव मोहम्मदपुरिया के सरपंच जोगिंदर सिंह, गांव थैहडी शहीदांवाली के सरपंच अवतार सिंह, गांव थैड़ी रणजीतपुरा के सरपंच गुरमंगत सिंह सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा नशामुक्त घोषित गांवो के सरपंच व आसपास क्षेत्र के ग्रामीण तथा युवा मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.