पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा यातायात माह समापन के अवसर पर दो पहिया वाहन चालको को किया गया निशुल्क हेलमेट वितरण
रामपुर: अम्बेडकर पार्क, रामपुर पर “यातायात माह नवम्बर 2024” के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा यातायात पुलिस के साथ दो पहिया वाहन चालको को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गये एवं वाहन चालकों/परिचालकों को यातायात के नियमों यथा- वैध लाइसेंस, वैध फिटनेस, प्रदूषण, बीमा के वाहन चलाना, मादक पदार्थों का सेवन न करना, सड़क पर स्टंट न करना, सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग, हेलमेट लगाकर वाहन चलाना, ट्रिपलिंग न करना आदि के बारे में जागरूक किया गया । “यातायात माह नवम्बर 2024” के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा 6569 चालान कर 636100 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया ।