पुलिस अधीक्षक रामपुर ने पुलिस लाइन में किया स्ट्रांगरूम का आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर: आज, 24 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक रामपुर, श्री विद्यासागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस ऑब्जर्वर के साथ पुलिस लाइन रामपुर परिसर में बने स्ट्रांगरूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही, रामपुर पुलिस अधीक्षक, पुलिस ऑब्जर्वर और अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रचलित आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों, कंट्रोल रूम और इंटीग्रेटेड सर्विलांस सेल का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को भी इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।