पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना केमरी का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

रामपुर: आज दिनांक 01 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के साथ थाना केमरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय में रखे अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, फ्लाई शीट आदि का गहन निरीक्षण किया गया तथा उनके रखरखाव एवं प्रविष्टियों की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में बने कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, भोजनालय, मालखाना आदि की स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न पोर्टलों पर की जाने वाली फीडिंग का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

सद्भावना सम्मेलन स्थल का निरीक्षण
आज दिनांक 02 मार्च 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित सद्भावना सम्मेलन एवं सत्संग प्रवचन कार्यक्रम स्थल ग्लोबल हॉल, मोदीपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी मिलक, बिलासपुर एवं शाहबाद भी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा किए गए इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य थाना प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाना एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी इसी तरह के निरीक्षण होते रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.