पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने विन्ध्यधाम क्षेत्र, अष्टभुजा और काली खोह मन्दिर का किया निरीक्षण

आगामी शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए लिए दिए आवश्यक निर्देश

मिर्जापुर से रवि यादव।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने आगामी शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विन्ध्यधाम क्षेत्र, अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर तथा आने जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा मानको का जायजा लेते हुए सुरक्षा उपकरणों यथा-फॉयर इंस्टिग्यूसर(अग्नि शमन यंत्र), सीसीटीवी इत्यादि की सक्रियता को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु तथा शारदीय नवरात्र मेला में लगायी जाने वाली पुलिस ड्यूटी प्वांइटों का भौतिक सत्यापन करते हुए विन्ध्यधाम, अष्टभुजा व कालीखोह परिसरों तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर बारीकी से निरीक्षण किया गया इस बीच गंगा घाटों,रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड परिसर तथा पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

सुदूर स्थित मोतियां तालाब,गेरूआ तालाब,सीता कुण्ड तथा अन्य इलाकों का भी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उचित प्रबन्धन हेतु सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक मेला, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी विंध्यधाम सुरक्षा सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.