पुलिस अधीक्षक ने बरेली में आयोजित 40 वीं बैडमिन्टन प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को किया सम्मानित

रामपुर. पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा जनपद बरेली में आयोजित 40 वीं अन्तरजनपदीय बैडमिन्टन राजपत्रित / अराजपत्रित (महिला / पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष – 2023 में विजेता खिलाडियों को पुलिस अधीक्षक कार्यलय, रामपुर पर सम्मानित किया गया। जिसमें जनपद रामपुर की टीम से बैडमिन्टन राजपत्रित अधिकारी व्यक्तिगत प्रतियोगिता में अंकुश मित्तल मुख्य अग्निशमन अधिकारी, रामपुर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अन्तरजनपदीय बैडमिन्टन अराजपत्रित प्रतियोगिता में आरक्षी बलविन्दर सिंह ने बैडमिन्टन ओपन डबल्स में प्रथम स्थान एवं बैडमिन्टन व्यक्तिगत प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम चैम्पियनशिप पुरुष वर्ग में मुख्य आरक्षी मनोज कुमार,पीटीआई जगराम सिंह,आरक्षी सन्दीप कुमार, आरक्षी कुलवन्त सिंह द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार जनपद रामपुर की बैडमिन्टन टीम 2 गोल्ड 5 सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.