रामपुर। पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर ने अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था और जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने और आगामी त्यौहारों एवं लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की। साथ ही पैदल गस्त के दौरान आमजन के साथ जन संवाद भी किया।
बता दें कि ऐसा पहली बार नही है जब पुलिस अधीक्षक राजेश द्वीवेदी ने नगर में गस्त की है। द्वीवेदी कुशल निर्देशन में आए दिन नगर की सूरक्षा व्यवस्था चेक की जाती है। वह स्वयं भी पैदल गस्त कर जनता को सुरक्षित होने का एहसाल दिलाते है।