गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित सनराइज फार्मा एंड मेडिकल एसोसिएशन ने लखनऊ में चल रहे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) के धरने को समर्थन देने का ऐलान किया है। एसोसिएशन ने हापुर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
एसोसिएशन के संरक्षक संजीव चिकारा और प्रवक्ता सचिन तेवतिया ने कहा कि संगठन सीएचओ की जायज मांगों के लिए उनके साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही लखनऊ पहुंचकर सीएचओ के धरने को समर्थन देगा।
आपको बता दें कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ के इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में सीएचओ धरने को समर्थन देने के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं।