नई दिल्ली। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने बुधवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की उड़ान भर ली है. उन्होंने बुज विल्मोर के स्टारलाइनर से सुरक्षित लैंडिग कर ली है. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वो खुशी के मारे झूम रही हैं. सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर पहुंचते ही डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं स्पेस स्टेशन पर पहुंचते ही उन्होंने दूसरे सभी एस्ट्रोनॉट्स को गले से लगा लिया. इसी के साथ सुनीत विलियम्स ने ISS के सदस्यों को अपना दूसरा परिवार और ISS को अपना दूसरा घर बताया.
सुनीता विलियम्स का ISS पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में सुनीता विलियम्स के स्पेस स्टेशन पहुंचने पर एक घंटी बजती है. बाकी एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का घंटी बजाकर उसका स्वागत कर रहे हैं.
भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होने के 26 घंटे बाद बीती रात करीब 11 बजे स्पेस स्टेशन पहुंच गया. वैसे को इसे गुरुवार रात 9:45 बजे पहुंचना था, लेकिन रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर में आई समस्या की वजह से पहली कोशिश में ये डॉक नहीं कर पाया. लेकिन दूसरी कोशिश में स्पेसक्राफ्ट को स्पेस स्टेशन से डॉक कराने में सफलता मिली. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री वो पहले एस्ट्रोनॉट बन गए हैं जो कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में पहुंचेंगे.
#SunitaWilliams created history by becoming the first woman to fly on the maiden mission of a new human-rated spacecraft. pic.twitter.com/1DAFptRWiH
— Union Public Service Commentary (UPSC) (@upsc_unofficial) June 7, 2024