जीवन में संतुलन और ऊर्जा का आधार हैं सूर्यदेव: आकाश सक्सेना

छठ पूजा में कृष्णा मंदिर में शामिल हुए शहर विधायक आकाश सक्सेना

रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि सूर्य देव जीवन में संतुलन और ऊर्जा का आधार हैं। हर अंत की नई शुरूआत होती है। इसीलिए, डूबते सूरज को अध्र्य देना अपने पूर्वजों को नमन करने का भी प्रतीक है।

गुरूवार को छठ पूजा का तीसरा दिन था। लिहाजा, घरों में विधि-विधान से पूजन के बाद शाम को महिलाएं अपने बेटों के सिर पर फलों की टोकरी और पूजन सामग्री लेकर कृष्णा मंदिर स्थित छठ घाट पहुंची। वहां छठ पूजा की, जिसके बाद महिलाओं ने सूर्यदेव को नमन करते हुए अध्र्य दिया।

साथ ही पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव भी अपने परिवार के साथ छठ घाट पहुंच गए, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान शहर विधायक आकाश सक्सेना भी कृष्णा मंदिर पहुंचे, जहां छठी माता फूल-मालाएं अर्पित कीं व अक्षत अर्पित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में संतुलन और ऊर्जा के लिए सूर्य को अध्र्य देना महत्वपूर्ण है। डूबते सूर्य को अध्र्य देने का अर्थ है जीवन के उतार-चढ़ाव को समझना। जैसे सूर्य हर दिन डूबता है और फिर उगता है, वैसे ही जीवन में भी सुख-दुःख आते-जाते रहते हैं। उन्होंने अंत में छठ माता से सभी के कल्याण की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.