सुखबीर बादल ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर वाहेगुरु का किया शुक्राना, अकाल तख्त के नाम पर दिया पत्र
अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह बादल आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे और नतमस्तक होकर वाहेगुरु के आगे आभार प्रकट किया। उनके साथ वरिष्ठ नेता डॉक्टर दलजीत चीमा और बंटी रोमाना भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सुखबीर बादल और दलजीत चीमा ने अकाली दल के खिलाफ चल रहे “कुरूप प्रचार” पर दुख व्यक्त किया।
सुखबीर बादल ने बताया कि उन्होंने जत्थेदार अकाल तख्त के नाम एक पत्र सौंपा है। हालांकि, जत्थेदार रघुबीर सिंह से मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन उनका पत्र उनके कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि अकाली दल सुधार लहर की ओर से दिए गए पत्र के बाद उन्हें तंखाइया करार दिया गया था, लेकिन कोई सजा नहीं लगाई गई।
सुखबीर बादल ने इस पत्र में आग्रह किया है कि जत्थेदार जो भी उचित सजा तय करें, उसे शीघ्र लागू किया जाए।