हसनपुर चीनी मिल में 25 नवंबर से होगी गन्ने की पेराई

विजय कुमार चौधरी।
हसनपुर चीनी मिल 25 नवंबर से गन्ने की पेराई शुरू करेगी । इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसके तहत गन्ना पार्किंग एरिया का विस्तार किया गया है । ताकि हजारों गन्ने लगे ट्रक ट्रैक्टर टायर गाड़ी लगाई जा सके। बताया गया है कि 2023-24 में 80 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। बीते वर्ष 77 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी । चीनी मिल परिक्षेत्र के 50 हजार एकड़ में गन्ने की फसल लगाई गई है । 28 हजार 500 किसानों ने गन्ने की खेती की है। इस बावत चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी ने बताया है कि गन्ना पेराई के सत्र का शुभारंभ 25 नवंबर 2023 से किया जाएगा । 80 लाख क्विंटल गनने पेराई का लक्ष्य एक सप्ताह में गन्ने का किया जाएगा भुगतान । किसान गन्ने के कटाई में जुट जाएंगे । कार्यपालक अध्यक्ष ने बताया है कि प्रति एकड़ गन्ने की खेती करने से किसानों को लगभग एक लाख रुपए तक की आमदनी होती है । गन्ने मूल का भुगतान एक सप्ताह में देने का प्रावधान बना दिया गया है। जिस गन्ने की खेती के प्रति किसानों का रुझान भी जगा है । हसनपुर चीनी मिल का दायरा चार जिलों तक फैल चुका है ।
समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा जिलों के गन्ना उत्पादक किसान इस चीनी मिल से जुड़े हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.