सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमारी का बीमारी के चलते निधन, पुलिस महकमे में शोक

भिवाड़ी। राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमारी का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह भिवाड़ी एसपी ऑफिस में कार्यरत थीं और लंबे समय से भिवाड़ी सर्किल में अपनी सेवाएं दे रही थीं। बीमारी के कारण वह पिछले कुछ दिनों से उपचाराधीन थीं, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमारी के पति प्रदीप, रेवाड़ी जिला परिषद में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं। उनके निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिसकर्मियों ने परिजनों को दी सांत्वना
निधन की सूचना मिलते ही भिवाड़ी सर्किल के कई पुलिसकर्मी उनके हरियाणा के धारूहेड़ा स्थित निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थीं अखिलेश कुमारी
बताया जा रहा है कि स्वर्गीय अखिलेश कुमारी राजस्थान पुलिस की होनहार, निष्पक्ष और ईमानदार अधिकारी थीं। अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण के चलते उन्होंने पुलिस महकमे में एक अलग पहचान बनाई थी।

उनके निधन पर पुलिस विभाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गहरा दुख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.