विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल के जरिए छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
सिकंदराबाद – नगर के वीरेंद्र स्वरूप भटनागर मॉडर्न एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को वीरेंद्र स्वरूप भटनागर मॉडर्न एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके जेएस कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में उन्हें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है। निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा 6 की अमान साबिर प्रथम, शिवम और हर्ष द्वितीय तथा दीपिका को तृतीय स्थान,कक्षा 7 की तलविया प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय और अशिवा तृतीय ,कक्षा 8 में हिबजा प्रथम, खुशी द्वितीय और मुसेरा तृतीय और कक्षा 9 में टिया प्रथम, प्राची द्वितीय और प्रतिभा को तीसरा स्थान दिया। अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक नितिन भटनागर ने सभी अतिथियों का आभार जताया। संचालन विजय स्वरूप राही ने किया। इस मौके पर डॉ राजकुमार, डॉ दीप्ति भदोरिया, नीलम द्विवेदी, डॉ विनोद यादव, इश्तियाक अहमद, डॉ आभा देवी, युधिष्ठिर सोलंकी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।