फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र की बसेलवा कॉलोनी में अपनी बहन के साथ दुकान पर समोसे लेने गए छात्र को बदमाश किस्म के दस युवकों ने मिलकर बेरहमी से चाकुओं से गोदकर मार डाला। बहन वहां मौजूद दुकानदार व अन्य लोगों से भाई को बचाने की गुहार लगाती रही। छात्र के बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया।
दुकानदारों ने दुकानों के शटर बंद कर लिए।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मृतक छात्र पर भी छेड़खानी के चार मामले दर्ज हैं। आरोपित हमलावर चाकूओं को लहारते हुए भागते दिखाई दे रहे हैं। एक के हाथ में हथियार जैसी वस्तु नजर आ रही है। कुछ के चेहरों पर नकाब भी लगा है। इससे जाहिर होता है कि हमलावार सुनियोजित तरीके से छात्र की हत्या करने आए थे।
जेल से जमानत पर छूटकर आए थे तीन आरोपी
तीन आरोपित चार दिसंबर को कारोबारी से चार लाख की लूट के मामले में दिसंबर के पहले सप्ताह में ही जेल से जमानत पर छूटकर आए थे। चार दिसंबर को भी हमलावरों ने ओल्ड फरीदाबाद के एक अन्य परिवार के साथ मारपीट की थी। उसी दिन थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने आरोपितों को थाने से ही छोड़ दिया।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, इसलिए थाने से छोड़ा गया। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा होता है। लूट जैसी घटनाओं के आरोपितों को समझौते का अधार बताकर थाने से छोड़ दिया।