रामपुर: राजकीय रज़ा स्नातकोतर महाविद्यालय के बीएड विभाग में छात्र परिषद की वार्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डा जागृति मदन धींगरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा एस एस यादव, मुख्य शास्ता डा मीनाक्षी, डा हितेंद्र सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर बीएड विभाग में स्टोन पेंटिंग, एकल गायन, पाक कला, टी एल एम निर्माण एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह एवं उमंग से भाग लिया। एकल गायन में उजाला, राणा बी एवं आसिफ ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज में गुल मोअज्जम फैजी, दीपक एवं प्रतीक त्रिपाठी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टोन पेंटिंग में नाजिया, कुलदीप एवं आयुषी नेक्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। टी एल एम निर्माण में आसिफ, कुलदीप, राजेंद्र प्रशांत ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पाक कला में रानी लक्ष्मी बाई बेड प्रथम वर्ष एवं एच आर ए ग्रुप बीएड द्वितीय वर्ष ने स्थान प्राप्त किया। समारोह में मंच संचालन डा सैयद अब्दुल वाहिद शाह जी के द्वारा किया गया।
समारोह में बीएड संकाय प्रभारी डा प्रदीप कुमार चौधरी एवं डा अरविंद कुमार, डा मानिक रस्तोगी, डॉ सोमेंद्र सिंह, डा सैयद अब्दुल वाहिद शाह, द नितिन त्यागी, डा बिजेंद्र सिंह, डा शाहिदा परवीन, एवं समस्त छात्रअध्यापक मौजूद रहे।