परीक्षा केंद्रो पर तैनात पुलिस कर्मियों व थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश 

परीक्षा केंद्रों पर 500 मीटर की दायरे में सख्त कार्रवाई के निर्देश, मोबाइल फोन पर रहेगा,प्रतिबंध :-एसपी  

ऐलनाबाद,3 मार्च (एम पी भार्गव) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा को लेकर सिरसा जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारिंयों थाना प्रभारियों व परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि केंद्रों के अंदर व बाहर परीक्षा के दौरान यदि कोई व्यक्ति बाधा बनता है, नकल करवाता है अथवा उपद्रव करता है,तो सख्त कार्रवाई की जाए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के प्रवेश करते समय बारिकी से चैक करने उपरांत ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन नही होना चाहिए । यदि किसी परीक्षा के दौरान किसी पर्यवेक्षक के पास मोबाइल फोन मिलता है तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक व ऑब्जर्वर जिम्मेदार होंगे । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने अपने थाना क्षेत्रोधिकार में आने वाले परीक्षा केंद्रों पर प्रयाप्त पुलिस बल रखने के जिम्मेवार होगें । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रो के आस-पास के क्षेत्रो में गहनता से जांच करें और परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ एकत्रित न होने दें । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि 500 मीटर के दायरे में यदि कोई शारारती तत्व पाए जाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक ने सभी ग्राम पंचायतों व आमजन से भी आह्वान किया है कि अपने गांव में बने परीक्षा केंदों पर किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न होने दें तथा अपने गांव में बने परीक्षा केंद्र पर नकल करने वालों पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन का सहोयग करें । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर छत के ऊपर पुलिस जवानों की तैनाती करें ताकि दूर तक दिखाई दे सकें । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि डयूटी के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी सतर्कता व सजगता से अपनी डयूटी करें और असामाजिक तत्वों व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखें । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा समाप्ति तक कोई भी पुलिस कर्मचारी-अधिकारी अपने डयूटी स्थान को नहीं छोडेंगे । पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी आदेशो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.