मानव अधिकारों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई : बालकृष्ण गोयल

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने किया निरीक्षण

ऐलनाबाद (सिरसा), 29 मार्च(डॉ एम पी भार्गव):राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने कहा कि कोई भी मानव अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर सकता और यदि कहीं पर उल्लंघन हुआ तो मानवाधिकार आयोग सख्त कार्रवाई करेगा। जो शिकायतें आयोग के पास प्राप्त होती हैं, उनका समयबद्घ समाधान करने के साथ ही अब फिल्ड में पहुंचकर वास्तविक स्थिति की जानकारी हासिल की जा रही है।
श्री बालकृष्ण गोयल शुक्रवार को जिले में आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सीसीआई सेंटर सहित कई स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दड़बी के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सेवाओं के बारे में पड़ताल की। जिसमें स्टाफ की उपस्थिति, स्वीकृत पोस्ट, ओपीडी सेवाओं की उपलब्धता, मरीजों को रेफर करने की संख्या, जच्चा-बच्चा देखभाल सुविधाएं, लिंगानुपात की स्थिति, आशा कार्यकर्ताओं की संख्या और कुत्ते के काटने पर दी जाने वाली वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी हासिल की।
उन्होंने निर्देश दिए कि महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। किसी भी संस्थान में 10 से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं, तो वहां पोश कमेटी का गठन किया जाए और प्रत्येक माह एक बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पीएचसी और सीएचसी में शिकायत पेटी स्थापित की जाए और इसे ऐसे स्थान पर रखा जाए, जहां सीसीटीवी कैमरा न हो, ताकि कोई भी व्यक्ति निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज कर सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीएचसी के प्रवेश द्वार पर एक पालना (झूल्ला) स्थापित किया जाए, जिससे यदि कोई बच्चे को छोडऩा चाहते हैं, तो वे ऐसा सुरक्षित रूप से कर सकें।

इस पालने को इस प्रकार सुरक्षित किया जाए कि कुत्ते और अन्य जानवर बच्चे को नुकसान न पहुंचा सकें। इसके लिए पालने को जाली से सुरक्षित किया जाए और उसकी नियमित सफाई करवाई जाए।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने भाई कन्हैया आश्रम स्थित सीसीआई सेंटर बाल गोपाल केंद्र का निरीक्षण किया। यहां बच्चों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ ही संस्था का रिकॉर्ड भी जांचा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में जेजे एक्ट का उल्लंघन नहीं हो चाहिए और समय-समय पर स्टाफ को जेजे एक्ट के बारे में प्रशिक्षण दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि यहां रह रहे, विशेष बच्चों का समय-समय पर मेडिकल करवाने तथा उनकी स्वास्थ्य में आ रहे सुधार की प्रगति रिपोर्ट फाइल पर दर्ज होनी चाहिए। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल के दौरे के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डा. दर्शना सिंह, सिविल सर्जन डॉ महेंद्र भादू, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलौढ़, बाल संरक्षण समिति की चेयरपर्सन अनिता वर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.