रामपुर से स्टोरी आईडिया: सपा में हुई फाड़, चुनावी मैदान में उतरें दो प्रत्याशी

रामपुर। रामपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से जामा मस्जिद के शाही इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी आजम खान के गरीब कहे जाने वाले असीम राजा ने कलेक्टर पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया है अब रामपुर में समाजवादी पार्टी से दो दो प्रत्याशी लड़ेंगे। जिसमें अखिलेश यादव के सपा प्रत्याशी इमाम मोहिबुल्लाह नदवी चुनावी मैदान में होंगे तो वही आजम खान के करीबी कहे जाने वाले असीम राजा चुनावी मैदान में होंगे।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम लोधी पर दाव लगाया है वहीं रामपुर से बसपा ने जीशान खान पर दाव लगाया है बाकी अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में है अब देखना होगा रामपुर से कमल खिलता है या फिर साइकिल चलती है और साइकिल चलती है तो किसकी साइकिल चलती है अखिलेश यादव की साइकिल चलेगी है या फिर आजम खान की साइकिल चलेगी रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में और पदाधिकारी में अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर काफी रोष है जबकि रामपुर जिला सपा आजम खान का गड़ कहा जाता है समाजवादी पार्टी में आजम खान कद्दावर नेता है मुस्लिम चेहरा है रामपुर से सांसद भी रहे हैं कई बार विधायक रहे हैं और मंत्री रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.