प्रदेश का पहला अत्याधुनिक सरस हाट बनकर तैयार, 14 फरवरी को होगा उद्घाटन

रामपुर के उत्पादों के विपणन और प्रदर्शन का बनेगा केंद्र, सुविधा और सुरक्षा से लैस है सरस हाट

रामपुर। जनपद में प्रदेश का पहला आधुनिक सरस हाट बनकर तैयार हो गया है जिसका शुभारंभ 14 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह के नेतृत्व में यह सरस हाट सभी सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट, स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन व विपणन की थीम पर तैयार कराया गया है जिसका संचालन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने बताया कि विकासखंड चमरौआ के ग्राम पंचायत शंकरपुर क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस सरस हाट में विभिन्न उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद, रामपुर के लजीज व्यंजन, एफ़पीओ के उत्पाद और ओडीओपी के तहत जिले के चयनित स्थानीय उत्पादों के लिए 13 दुकानें एवं शोरूम आवंटित किए गए हैं।
सरस हाट में आने वाले लोगों की सुरक्षा और सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा गया है तथा परिसर में 02 कमरे बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न संसाधनों से लैस किये गए हैं वहीं लोगों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाये गए हैं।
सरस हाट के आधुनिकीकरण एवं कायाकल्प में क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, मनरेगा एवं सीएलएफ से 44 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है।
यह सरस हाट बीते कई वर्षों से बंद पड़ा था, जिसकी वजह से क्षतिग्रस्त भी हो गया था। पुनरुद्धार एवं कायाकल्प कराने के बाद इसके संचालन से स्वयं सहायता समूह और एफपीओ से जुड़े करीब 250 से अधिक प्रशिक्षित महिलाओं एवं किसानों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन हो सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.