सुल्तानपुर: सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने न्यायाधीश से अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को लेकर कहा कि उन्हें राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते फंसाया गया है। न्यायाधीश ने राहुल गांधी से चार सवाल पूछे, जिनमें प्रमुख सवाल था कि मुकदमा क्यों चलाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा, “यह मुकदमा राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है। मैंने बेंगलुरु में आयोजित पत्रकार वार्ता में कोई ऐसा बयान नहीं दिया था जिसके लिए मुझे आरोपित किया जा रहा है।”
जज के सामने राहुल गांधी ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उनके खिलाफ जो परिवाद दायर किया गया है, उसमें कही गई सभी बातें झूठी और निराधार हैं.
कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त तय की है, जब अध्यक्ष विजय मिश्रा के अधिवक्ता द्वारा गवाह पेश किए जाएंगे। इस दिन अदालत में मामले की आगे की सुनवाई की जाएगी।