मुरादनगर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुरादनगर ने कम्पोजिट स्कूल काकरा को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्मार्ट क्लास के लिए आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई। जिसमें स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर, वाटर कूलर, बैटरी-इन्वेस्टर, पंखे, बेंच डेस्क और कुर्सी शामिल थी।
मौके पर एसबीआई की तरफ से राजेश पटेल (जीएम एनडब्ल्यू 1) नीलेश द्रिवेदी (जीएम एनडब्ल्यू 3), प्रभात त्रिवेदी (आरएम) और सूरज कुमार मुख्य प्रबंधक मुरादनगर शाखा मौजूद रहे। स्कूल की प्रिंसिपल पूनम त्यागी ने छात्रों की शिक्षा में और स्कूल को आधुनिक बनाने के लिए एसबीआई बैंक का धन्यवाद दिया। इस सुअवसर पर गांव के प्रधान एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।