वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा एस.एस.पी. कैम्प कार्यालय/आवास पर नवीन गेट का निर्माण कराया गया है साथ ही टेलीफोन कक्ष व डाक कार्यालय का भी जिर्णोद्वार कराया गया है। दिनांक 23.03.2025 को कैम्प कार्यालय/आवास में नवनिर्मित गेट एवं टेलीफोन कक्ष/डाक कार्यालय का लोकार्पण विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह के करकमलों द्वारा, माननीय विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता एवं विधायक बिल्सी हरीश शाक्य की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह, विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता एवं माननीय विधायक बिल्सी हरीश शाक्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं को जनपद बदायूं में पुलिसकर्मियों की सुख- सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उच्च कोटि के नव निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर जनपद के गणमान्य व्यक्ति, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज,क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी लाइन शक्ति सिंह, तथा प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।